Assets Of Prime Minister Narendra Modi : 17 साल में 33 गुना बढ़ा बैंक बैलेंस, 5 साल में 84 लाख कमाए

Assets Of Prime Minister Narendra Modi : 17 साल में 33 गुना बढ़ा बैंक बैलेंस, 5 साल में 84 लाख कमाए

Assets Of Prime Minister Narendra Modi :

Assets Of Prime Minister Narendra Modi :

इकलौता प्लॉट दान कर दिया, 15 साल में कभी गोल्ड तक नहीं ख़रीदा

नवप्रदेश डेस्क। Assets Of Prime Minister Narendra Modi : वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार नामांकन के दौरान पेश हलफनामे में इसका खुलासा किया। 17 साल में मोदी की चल संपत्ति में 25 गुना की बढ़ोतरी हुई है (बैंक बैलेंस में 33 गुना की बढ़ोतरी)। 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री, 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न खुद का घर है और न अपनी कोई कार।

नरेंद्र मोदी ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2007 और 2012 में मणिनगर से विधानसभा चुनाव जीता। फिर 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। पिछले 15 साल से सोना भी नहीं खरीदा है। हालांकि, बीते पांच साल में पीएम मोदी की संपत्ति में 87 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

Assets Of Prime Minister Narendra Modi :
Assets Of Prime Minister Narendra Modi :

2024 के हलफनामे के अनुसार…

  • फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2018-19 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 11.14 लाख रुपए रुपए घोषित की थी, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में उनकी इनकम 23.57 लाख रुपए रही।
  • 2019-20 में उनकी इनकम 17.21 लाख रुपए, 2020-21 में 17.08 लाख रुपए और 2021-22 में 15.42 लाख रुपए थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी और बैंक इंट्रेस्ट को उनकी कमाई का जरिया बताया है।
  • पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपए का इनकम टैक्स भरा है।
  • नरेंद्र मोदी के पास किसी भी तरह के हथियार नहीं है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी दर्ज नहीं है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी। मोदी के पास 4 अंगूठी हैं।
Assets Of Prime Minister Narendra Modi :
Assets Of Prime Minister Narendra Modi :

PM मोदी ने आय का स्रोत यह बताया

फाइनेंनशियल इनवेस्टमेंट की बात करें तो पीएम मोदी ने बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड में कुछ भी इनवेस्ट नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री के पास सिर्फ पोस्ट ऑफिस के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में 9.12 लाख रुपए है। प्रधानमंत्री ने अपने आय का स्रोत सरकारी वेतन और बैंक ब्याज से मिली रकम बताया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *