Assembly Road Closed : कृपाए ध्यान दें…! विधानसभा जाने वाले सभी रास्ते कल रहेंगे बंद…देखें नया रूट

Assembly Road Closed : कृपाए ध्यान दें…! विधानसभा जाने वाले सभी रास्ते कल रहेंगे बंद…देखें नया रूट

Assembly Road Closed : Please pay attention…! All roads leading to the Vidhansabha will remain closed tomorrow…see new route

Assembly Road Closed

रायपुर/नवप्रदेश। Assembly Road Closed : आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव करने जा रही है। इस दौरान विधानसभा की ओर आने वाले सभी मार्गो पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए बंद रहेगा। हालांकि इस रास्ते में स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्रायें सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच आवागमन कर सकेंगे। 10:00 बजे के बाद स्कूली वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। ऐसे में पालक 10:00 बजे के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से कचना से तुलसी नहर पुलिया मार्ग होकर ग्राम नरदहा से बच्चों को ले जा सकेंगे।

विधानसभा की ओर आवागमन करने वाले ध्यान दें

दिनांक 15 मार्च 2023 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे।घेराव कार्यक्रम के पहले रिंग रोड नंबर 3 के किनारे ग्राम कचना के पास विशाल आम सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहाँ से विधानसभा घेराव के लिए रैली निकलेगी।

इस दौरान विधानसभा आने वाले सभी मार्गों में मजबूत बैरिकेट्स लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है, जहाँ से सामान्य यातायात का आवागमन करना संभव नहीं है।अतः रिंग रोड नम्बर-3 और विधानसभा मार्ग की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं जो निम्नानुसार है:-

बलौदा बाजार की ओर से होकर रायपुर आने वाले वाले आम नागरिक /वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग के स्थान पर खरोरा से आरंग होकर रायपुर आवागमन कर सकते हैं, एवं रायपुर से बलोदा बाजार जाने वाले वाहन चालक /आम नागरिक भी इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।

बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 होकर महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग को छोड़कर सीधे भनपुरी चौक से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर महासमुंद की ओर आवागमन कर सकेंगे एवं महासमुंद से बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहन चालक जिन्हें बलोदा बाजार जाना है वे कृपया सुविधाओं से बचने हेतु बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से आरंग होकर खरोरा तक आवागमन कर सकेंगे एवं बलौदा बाजार से रायपुर होकर दुर्ग भिलाई की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे

धमतरी से होकर बलौदा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक एवं आम नागरिक असुविधा से बचने हेतु बलौदा बाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर आरंग से खरोरा होकर आवागमन (Assembly Road Closed) कर सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *