आज बेबाक : विधानसभा चुनाव : खडग़े ने भाजपा को कहा जहरीला सांप

आज बेबाक : विधानसभा चुनाव : खडग़े ने भाजपा को कहा जहरीला सांप

Assembly elections: Kharge calls BJP a poisonous snake

Assembly elections Kharge calls BJP a poisonous snake

Assembly elections: Kharge calls BJP a poisonous snake: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के शोर शराबे पर विराम लग गया। इसी के साथ जहरीले बोल बोलने वाले बुड़बक नेताओं की जुबान पर भी लगाम लग गई।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े तो कुछ ज्यादा ही जोर से गरजे।

जोश में होश खोते हुए उन्होंने भाजपा को जहरीला सांप बताते हुए लोगों से आव्हान कर दिया कि इस जहरीले सांप को मार दो। उन्हें कौन समझाए कि जिस भाजपा को वो जहरीला सांप बता रहे है उसकी केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *