Assembly Budget Session 2024 : बजट सत्र समाप्त, 17 दिन चला सेशन, मानसून सत्र अब जुलाई में

Assembly Budget Session 2024 : बजट सत्र समाप्त, 17 दिन चला सेशन, मानसून सत्र अब जुलाई में

Assembly Budget Session 2024 :

Assembly Budget Session 2024 :

रायपुर/नवप्रदेश। Assembly Budget Session 2024 : विधानसभा बजट सत्र का बुधवार को समापन हो गया, सत्र 1 मार्च तक चलना था, सत्र की शेष कार्यवाही आज पूरी कर ली गई जिसके चलते सत्र अवसान की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने की। विधानसभा मानसून सत्र अब जुलाई में प्रारंभ होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म,17 दिन चला सेशन। अंतिम दिन जंगल सफारी में वन्यप्राणियों की मौत का मुद्दा उठा। इस मामले की जांच सेंट्रल जू अथॉरिटी से कराने का एलान मंत्री केदार कश्यप ने सदन में की है।

बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को 11 पेज की कार्यसूची जारी की गई इसमें 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी गई थी जिसमें से 4-5 पर चर्चा हुई। वहीं दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित किया गया। सत्रावसान के संबोधन में स्पीकर डॉ रमन सिंह ने बताया कि मानसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में आहूत किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *