विधानसभा ब्रेकिंग: सदन में उठा राशि कटौती का मामला… पूर्व CM बघेल बोले-सवाल मेजर और माइनर मिनरल दोनों का…

विधानसभा ब्रेकिंग: सदन में उठा राशि कटौती का मामला… पूर्व CM बघेल बोले-सवाल मेजर और माइनर मिनरल दोनों का…

Assembly Breaking: The matter of deduction of funds raised in the House… Former CM Baghel said – the question is about both major and minor minerals…

CG vidhan sabha

-विधायक कुंवर सिंह ने उठाया कांटेजेंसी राशि कटौती का मुद्दा

रायपुर/नवप्रदेश। CG vidhan sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रश्नकाल के दौरान जनपद पंचायतों में स्वीकृत कार्यों की कांटेंजेंसी राशि की कटौती का मुदा उठाया। विधायक निषाद ने पूछा जो राशि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत को प्राप्त होता है उसका उपयोग किस मद में हुआ है?

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि केंटेंजेसी मद सभी कार्यों में नहीं काटा जाता कुछ कार्यों में काटी जाती है। यह राशि बहुत कम होती है। इसलिए छोटे कामों में इसका उपयोग किया जाता है।

विधायक – क्या राशि के खर्च का ऑडिट किया गया है और कब?

मंत्री – राशि बहुत कम होती है फिर भी नियुमानुसार ऑडिट सभी में होता है अगर किसी में भ्रष्टाचार हुआ है तो जानकारी दे देवे जांच करा ली जाएगी।

विधायक – जिस राशि को साल भर से नहीं दिया गया है और वो राशि किस कार्य में उपयोग हो रही है?

मंत्री – ऐसी योजनाएं जो केंद्र प्रवर्तित है उसमे कांटेंजेंसी काटने का प्रावधान नहीं है।

विधायक – जिन जिलों में राशि है उसका उपयोग किस मद में किया जा रहा है जो राशि जनपदों को आता थी वो राशि कहा है?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल -डिस्टिक मिनरल फंड में राशि कटती है आप केवल माइनर मिनरल की बात कह रहे है जबकि सवाल मेजर और माइनर मिनरल दोनो के बारे में पूछा गया है?

मंत्री – डीएमएफ की जानकारी नहीं आई है इसकी जानकारी लेकर दे दी जायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *