विधानसभा ब्रेकिंग: सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मामला, CBI जांच की मांग, गर्भगृह में नारेबाजी कांग्रेस विधायक निलंबित

विधानसभा ब्रेकिंग: सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मामला, CBI जांच की मांग, गर्भगृह में नारेबाजी कांग्रेस विधायक निलंबित

Assembly Breaking: Sadhram Yadav murder case echoed in the House, demand for CBI investigation, sloganeering in the sanctum sanctorum, Congress MLA suspended

CG vidhan sabha

रायपुर/नवप्रदेश। Assembly Breaking: प्रश्नकाल के दौरान आज सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधराम यादव की हत्या का मामला उठाया। पूर्व सीएम ने कहा कि हत्या की सही जांच नहीं की गई है। ना ही पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा मिला। कांग्रेस विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की।

वहीं सदन में साधराम यादव की हत्या की सीबीआई जांच की मांग पर सदन (Assembly Breaking) में हंगामा किया। वही विपक्षी कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतरने से सभी कांग्रेस विधायक स्वमेव निलंबित हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है। ना ही पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा मिला। रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेडिय़ा ने उचित कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा- गृहमंत्री ने इस विषय पर कल ही सदन में स्पष्ट जवाब दे दिया है। इस विषय में आगे भी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौक़ा मिलेगा।

भूपेश बघेल ने कहा- यह गंभीर मामला है। सीबीआई जांच की घोषणा की जानी चाहिए।

संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उन्हें ख़ुद सीबीआई पर भरोसा नहीं है।

भूपेश बघेल ने कहा- सीबीआई को बैन हमने नहीं किया है। हमारे पूर्व सरकार ने ये व्यवस्था कर ली थी। हम जब आये तब हमने सिफऱ् नोटिफिकेशन जारी किया था। आज भाजपा सत्ता में है लेकिन अब तक सीबीआई की एंट्री को लेकर नोटिफि़केशन जारी नहीं किया है। सरकार की अनुमति से किसी जांच पर राज्य की सहमति पहले भी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *