ASP & MLA Controversy : विधायक रंजना और ASP मधुलिका के बीच विवाद के बाद समर्थक नाराज़.. वीडियो वायरल

ASP & MLA Controversy : विधायक रंजना और ASP मधुलिका के बीच विवाद के बाद समर्थक नाराज़.. वीडियो वायरल

ASP & MLA Controversy :

ASP & MLA Controversy :

0 धरने पर बैठी थीं धमतरी विधायक रंजना तब asp पर बांह पकड़ने की खबर से समर्थकों ने किया हंगामा

रायपुर/नवप्रदेश। ASP & MLA Controversy : विधायक रंजना और ASP मधुलिका के बीच विवाद के बाद समर्थक नाराज़.. वीडियो वायरल खबर धमतरी से आ रही है। मामला धमतरी विधायक और एएसपी के बीच हुए कथित विवाद का है।

जानकारी के मुताबिक धरने पर बैठी धमतरी की विधायक रंजना साहू की बाँह पकड़ कर एएसपी मधुलिका सिंह ने खींची तो विवाद शुरु हो गया। मधुलिका सिंह सफ़ाई देती रहीं कि उन्होंने बाँह नहीं पकड़ी है, पर विधायक के समर्थक अड़े रहे।

मामला था धमतरी शहर से होकर रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे और 2 स्टेट हाईवे गुजरी है। इन तीनों प्रमुख सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक गहरे और खतरनाक गड्ढे हो गए हैं। इनकी मरम्मत कराने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक रंजना साहू के साथ भाजपाईयों ने रत्नाबांधा चौक पर चक्काजाम कर दिया। बीच चौराहे पर प्रदर्शन से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और आम लोग परेशान होते रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *