Ashima Mall Bridge Construction : जल्द शुरू होगा आशिमा मॉल ब्रिज का निर्माण कार्य, ट्रैफिक व्यवस्था में मिलेगा नया आयाम

Ashima Mall Bridge Construction

Ashima Mall Bridge Construction

मध्यप्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को मंत्रालय में अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशिमा मॉल ब्रिज के निर्माण (Ashima Mall Bridge Construction), ट्रैफिक नियंत्रण और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

राज्यमंत्री ने गोविंदपुरा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों की बैठक में आशिमा मॉल से सेज हॉस्पिटल तक बनने वाले ब्रिज, बावड़ियाकलां ब्रिज, अमृत फेस-2 सीवेज नेटवर्क, पेयजल नेटवर्क, सड़क, बिजली और पानी की टंकी के निर्माण से संबंधित कार्यों पर चर्चा की।

अधिकारियों ने बताया कि बाबूलाल गौर सेतु बावड़ियाकलां ब्रिज पर ट्रैफिक सेफ्टी का कार्य पूरा हो चुका है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात 7-7 मीटर के चार लेफ्ट टर्न और नहर पर पुलिया बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिग्नल भी लगाए जाएंगे। आशिमा मॉल ब्रिज के लिए भू-कार्यवाही पूरी हो चुकी है और दीपावली के बाद भूमिपूजन कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

ट्रैफिक और विकास कार्यों में सुधार

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्रिज निर्माण और ट्रैफिक सुधार के काम (Ashima Mall Bridge Construction) में सभी मानकों का पालन किया जाए। बावड़ियाकलां ब्रिज पर लेफ्ट टर्न और पुलिया निर्माण से क्षेत्रीय ट्रैफिक व्यवस्था में नई सुविधा और गति आएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान जनता को न्यूनतम असुविधा हो और सर्विस रोड का निर्माण ऐसा हो कि त्यौहार या रोजमर्रा के समय जनता को परेशानी न हो।

अमृत 2.0 योजना की समीक्षा

राज्यमंत्री ने अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रस्तावित सीवरेज नेटवर्क और पेयजल नेटवर्क की समीक्षा की। लगभग 120 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क प्रगति पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क खुदाई के बाद कहां-कहां पुनः निर्माण करना है, उसकी सूची तैयार की जाए। पेयजल नेटवर्क के लिए 9 टंकियों का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

सख्त निर्देश और समयबद्ध कार्य

अधिकारियों से कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूरे किए जाएँ और भविष्य में जनता को परेशानी न हो। उन्होंने दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भी कड़ाई बरतने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक और निर्माण कार्य (Ashima Mall Bridge Construction) योजनानुसार समय पर पूरे हों और क्षेत्रीय विकास को गति मिले।

बैठक में अधिकारियों ने निर्माण कार्यों, ट्रैफिक सुधार और भू-कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। राज्यमंत्री ने सभी कार्यों में समयबद्धता, गुणवत्ता और जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

You may have missed