Aryan Khan Drugs Case : शाहरुख ने कहा था -आर्यन को जेल में मत डालना
मुंबई, नवप्रदेश। आर्यन ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शाहरुख खान से हुई चैट पेश कीं। इसमें शाहरुख खान वानखेड़े से कह रहे हैं कि उनके बेटे को जेल में ना डाला जाए। समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई एक्शन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई (Aryan Khan Drugs Case) है।
समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। यहां से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद आर्यन 27 दिन तक पुलिस की कस्टडी में रहे, उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था।
आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को बेल दी गई और 30 को वो जेल से बाहर आए थे। समीर ने याचिका में दावा किया, मेरे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही (Aryan Khan Drugs Case) है। मुझ पर पहले भी करप्शन के आरोप लगे थे। तब भी सबूत नहीं मिला था।
सीबीआई को भी सबूत नहीं मिलेगा। सीबीआई का आरोप है कि समीर ने आर्यन को छोडऩे के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे। इसके लिए उन्होंने केपी गोसावी नाम के एक शख्स को जिम्मेदारी दी थी। केपी गोसावी वही शख्स है, जिसने एनसीबी की गिरफ्त में रहे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली (Aryan Khan Drugs Case) थी।
सीबीआई के मुताबिक, केपी गोसावी का एनसीबी से कोई ताल्लुकात नहीं है। सीबीआई का कहना है कि जब वहां एनसीबी के अधिकारी मौजूद थे, तो फि र गोसावी को आर्यन के साथ क्यों लगाया गया।