सावंत का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, शिवसेना आधिकारिक रूप से एनडीए से बाहर |

सावंत का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, शिवसेना आधिकारिक रूप से एनडीए से बाहर

arvind swant, modi cabinet, resigns, shivsena, nda, separates, navpradesh,

arvind sawant resigns as union miinister

नई दिल्ली/नवप्रदेश। शिवसेना नेता अरविंद सावंत (arvind swant) ने मोदी मंत्रिमंडल (modi cabinet) से इस्तीफा (resigns)  दे दिया। इसके साथ ही अब शिवसेना (shivsena) आधिकारिक तौर पर एनडीए (nda) से बाहर हो (separates) गई है।

पहले सावंत (arvind sawant) ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद अपना इस्तीफा (resign) सौपेंगे। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने शिवसेना को समर्थन देने के लिए कांग्रेस व एनसीपी ने शर्त रखी थी कि वह पहले एनडीए (nda) से बाहर (separates) हो जाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *