जेटली ने छत्तीसगढ़ के लिए किया था ये बड़ा काम

जेटली ने छत्तीसगढ़ के लिए किया था ये बड़ा काम

arun jately, cg high, court, vajpeyee,

jately

रायपुर/नवप्रदेश। अरुण जेटली (arun jately) ने 1977 में बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट व विभिन्न हाईकोर्ट (high court) में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। वर्ष 1999 से 2004 तक वे केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी (vajpeyee) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (nda government) में मंत्री भी रहे।

इसी दौरान वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) राज्य का गठन हुआ और छत्तीसगढ़ को नया हाईकोर्ट मिला। 1 नवंबर 2000 में जब बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना हुई तो जेटली (arun jately) केंद्र की तत्कालीन वाजपेयी सरकार में कानून राज्यमंत्री थे। जेटली की मौजूदगी में ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन जज बीएन किरपाल के हाथों हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *