अनुच्छेद 370, 35A जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लोगों साथ विश्वासघात था : PM मोदी

Article 370, 35A were betrayal of people of Jammu and Kashmir, Ladakh: PM Modi

pm modi

-केन्द्र शासित प्रदेशों में सामाजिक आर्थिक विकास को गति मिली

नई दिल्ली। PM narendra modi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को लेकर संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए वहां के लोगों के साथ एक ‘विश्वासघात’ था और इन अनुच्छेदों के हटने से कश्मीरियों के साथ अन्याय और देश के माथे पर कलंक मिट गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को लेकर दिए फैसले का स्वागत किया और कहा ऐतिहासिक निर्णय से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना मजबूत हुई है तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामाजिक आर्थिक विकास को गति मिली है।

आज एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को साफ-सुथरा माहौल मिल रहा है जिसमें वह अपने भविष्य को साकार कर सकता है। लोगों के सपने बीते समय के मोहताज नहीं, बल्कि भविष्य की संभावनाएं बन गए हैं। जम्मू कश्मीर में मोहभंग, निराशा और हताशा की जगह अब विकास, लोकतंत्र और गरिमा ने ले ली है।

You may have missed