BIG BREAKING : Arshad बोले- नहीं तो मुझे किडनियां बेचनी पड़ेंगी, ये वजह बताई

BIG BREAKING : Arshad बोले- नहीं तो मुझे किडनियां बेचनी पड़ेंगी, ये वजह बताई

arshad warsi, kidneys, electricity bill, navpradesh,

arshad warsi


मुंबई/नवप्रदेश। फिल्म अभिनेता अरशद वारसी (arshad warsi) ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- मैंने अपनी किडनी (kidneys) तैयार रख ली है। दरअसल कोरोना काल में बेतहाशा बढ़कर आए बिजली बिल (electricity bill) को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा है- मैंने अपनी किडनियां तैयार रख ली हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मीडिया से बोलते हुए अरशद वारसी (arshad warsi) ने कहा था कि उन्होंने अडाणी का बिजली बिल भरने के लिए अपनी पेंटिंग्स बेचने के लिए निकाली हैं। उन्होंने अपने फैंस को पेंटिंग्स खरीदने की भी अपील की थी।

और अब उन्होंने ट्वीट कर कहा- अडाणी का बिजली का बिल (electricity bill) भरने के लिए अब उन्होंने अपनी किडनियां (kidneys) तैयार रख ली हैं। इससे पहले अभिनेत्री तापसी पन्नु ने भी अपने बेतहाशा बढ़कर आए बिजली के बिल को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद रेणुका शहाणे ने भी बिजली बिल पर अपनी बात रखी थी।

ऊर्जामंत्री बोले इंस्टालमेंट में भर सकते हैं

इसपर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने कहा था कि एक ही बार में बिल भरना संभव न हो तो इसे इंस्टालमेंट में दे। उल्लेखनीय है कोरोनाकाल में देश में कई अन्य कामों समेत फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह ठप पड़ी है। छाटे-मोटे कलाकारो व इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के सामने तो आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अब चर्चित कलाकार अपने बिजली के बिलों को लेकर परेशान हैं।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *