गिरफ्तार ADG जीपी सिंह जमानत याचिका के लिए पहुंचे हाईकोर्ट, नहीं मिली सुनवाई की तारीख

गिरफ्तार ADG जीपी सिंह जमानत याचिका के लिए पहुंचे हाईकोर्ट, नहीं मिली सुनवाई की तारीख

Breaking: High Court extends the date of hearing of GP Singh, petition has started to cancel the FIR

GP Singh Case

बिलासपुर/नवप्रदेश। GP Singh Bail : छत्तीसगढ़ के निलंबित ADG जीपी सिंह न्यायिक हिरासत में है। उनके वकील ने सोमवार को जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है।

भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार निलंबित एडीजी जीपी सिंह 14 दिन के न्यायिक रिमांड में जेल में हैं। जीपी सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मामले की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई तारीख अभी तय नहीं किया है।

याचिका ( GP Singh Bail) में कहा गया है कि EOW की जांच पूरी हो गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने प्रस्तुत करने के लिए मौका नहीं दिया गया है। संपत्ति का डिटेल देने उन्हें जेल से बाहर आना जरूरी है।

जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार व राजद्रोह का मामला दर्ज है। कोर्ट ने उन्हें दो बार पुलिस रिमांड पर दिया था। पुलिस रिमांड में ACB ने उनसे 200 से अधिक सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया है।

उल्लेखनीय है कि जीपी सिंह को पहले हाईकोर्ट (GP Singh Bail) ने कोई राहत नहीं दी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद 11 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम से जीपी सिंह को गिरफ्तार किया गया था। 1 जुलाई 2021 को एसीबी की टीम ने उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 करोड़ रुपए के अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया था। इसके बाद ACB-EOW में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जीपी सिंह छह महीने तक फरार थे, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।

जीपी सिंह ने इस मामले को फैब्रिकेटेड और पॉलिटिकल विक्टमाइजेशन बताया था। कोर्ट ने पहले दो दिनों की पुलिस रिमांड का आदेश दिया था, लेकिन एसीबी द्वारा पूछताछ में समय लगने की बात कहने पर कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाई थी। इस के बाद 18 जनवरी को उन्हें फिर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी आईपीएस को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *