Arrest Youtuber : अरेस्ट हुए फेमस यूट्यूबर, सोशल मीडिय पर लिखा 'थप्पड़ से नहीं, बीबी के सरप्राइज से डर लगता है'

Arrest Youtuber : अरेस्ट हुए फेमस यूट्यूबर, सोशल मीडिय पर लिखा ‘थप्पड़ से नहीं, बीबी के सरप्राइज से डर लगता है’

Arrest Youtuber,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। बर्थडे को लेकर पायलट और यूट्यूबर गौरव तनेजा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (Arrest Youtuber) हो रहा है। इसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में बर्थडे के दिन हुई अपनी गिरफ्तारी के लिए पत्नी रितु राठी को जिम्मेदार ठहराया है। गोरव तनेजा के इस पोस्ट पर लोग खूब मजे (Arrest Youtuber) ले रहे हैं।

तनेजा को IPC के सेक्शन 341 और 188 के तहत शनिवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। क्योंकि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मेट्रो स्टेशन के बाहर बहुत भीड़ जमा हो गई थी। उन्हें शाम को छोड़ भी दिया गया (Arrest Youtuber) था। अब इस घटना को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

गौरव तनेजा ने ट्विटर पर बर्थडे हैशटैग के साथ लिखा- थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब… बीबी की सरप्राइज प्लानिंग से लगता है… उनके इस पोस्ट को अब तक करीब 55 हजार लोगों ने लाइक किया है। गोरव की पोस्ट पर लोग मीम शेयर कर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वह स्त्री है, कुछ भी कर सकती है। बहुत सारे लोगों ने पोस्ट पर लाफिंग इमोजी के साथ भी रिएक्ट किया।

इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी उन्होंने पत्नी को लेकर एक मीम शेयर किया था। इसमें एक शख्स गर्लफ्रेंड के आगे हाथ जोड़े दिखता है, इसे फ्लाइंग बीस्ट बताया गया है। गर्लफ्रेंड को रितु राठी के तौर पर दिखाया गया है। इसमें गर्लफ्रेंड अपने पार्टनर से कहती है- बेबी तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है।

गौरव ने इसके अलावा एक पुराना रील भी शेयर किया और उसे पूरी तरह से सच बताया। रील में यूट्यूबर अपनी पत्नी को दिखाते हैं। बैकग्राउंड में आवाज चलती है- अकेला थोड़े हूं, मुश्किले हैं मेरे साथ।

गौरव की गिरफ्तारी पर परिवार की तरफ से रविवार की रात को एक बयान भी जारी किया गया था। इसमें कहा गया- यहां यह बताना जरूरी है कि फैन्स ने हिंसा नहीं की, ना ही उन्होंने कोई आपत्तिजनक नारे लगाए। उन लोगों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बावजूद नोएडा पुलिस ने सेक्शन 188 & 341 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर कुछ ही घंटों में उन्हें छोड़ भी दिया गया। इस मामले में हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *