Army chief नरवणे अचानक पहुंचे लेह, चीन से लगे अग्रिम क्षेत्रों का किया दौरा.. |

Army chief नरवणे अचानक पहुंचे लेह, चीन से लगे अग्रिम क्षेत्रों का किया दौरा..

Army Chief Narwane, suddenly arrived in Leh, made a tour of the forward areas off China,

Army Chief General MM Narwane

लेह। Army Chief General MM Narwane: सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों की परिचालन तैयारियों समेत सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जनरल नरवणे (Army Chief General MM Narwane) फायर एंड फ्यूरी कोर के एक दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। उन्होंने बताया कि फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने सेना प्रमुख का स्वागत किया।

जनरल नरवणे (Army Chief General MM Narwane) ने रेचिन ला में अग्रिम पंक्ति में तैनात सैनिकों के निवास स्थान की स्थिति का भी निरीक्षण किया, जहां सितंबर में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के गतिरोध उत्पन्न हुआ था।

सेना प्रमुख (Army Chief General MM Narwane) ने एलएसी पर सैनिकों को सहज बनाने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की। जनरल नरवणे ने एलएसी के पास स्थिति की समीक्षा की उन्हें जीओसी फायर एंड फ्यूरी कोर और अन्य स्थानीय कमांडरों ने बलों की परिचालन तैयारियों से अवगत कराया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *