टोनाटार में 3 दिनों से लो वोल्टेज की है समस्या

टोनाटार में 3 दिनों से लो वोल्टेज की है समस्या

नवप्रदेश संवाददाता
अर्जुनी। समीपस्थ ग्राम पंचायत टोनाटार में विगत 3 दिनों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है । लो वोल्टेज की समस्या के चलते नवनिर्मित पानी टंकी में पानी का भराव नहीं होने के चलते ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाने से पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा हुआ है ।लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए ग्राम पंचायत सरपंच ने विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी निदान हेतु गांव तक नहीं पहुंच रहे हैं ।वही आजकल में ठीक हो जाने का आश्वासन दिया जा रहा है ।साथ ही जनप्रतिनिधि को गुमराह किया जा रहा है ।जिससे विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है । ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वीर शहीद धनंजय वर्मा के गृह ग्राम टोनाटार में दिनांक 20 मार्च 2019 दिन शनिवार से लो वोल्टेज की समस्या बना हुआ है ,इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत टोनाटार के सरपंच चंद्र प्रकाश साहू के द्वारा विद्युत विभाग के लाइनमैन व कार्यपालन अभियंता को फोन के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पाया है । जिससे गांव में निर्मित पानी टंकी में पानी का भरा नहीं हो रहा है जिस कारण गर्मी के दिनों में हैंडपंप के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । ग्रामीणों की मानें तो गांव में कुल 15 हैंडपंप है गर्मी के दिनों में अधिकतर हहैंडपंप का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अत्यधिक समस्या हो रही है ।जिसके चलते महिलाओं को हैंडपंप से पानी निकालने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कार्तिक रजक ,राम कुमार जयसवाल बल्ला ध्रुव ,बुधेश ध्रुव, पुखराज साहू, मनहरण वर्मा कुलदीप वर्मा ,ने बताया कि गर्मी के दिनों में गांव में हमेशा बिजली आपूर्ति ठप रहता है जिससे गांव में निर्मित नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
इनका कहना है
मेरे द्वारा लाइन मैन व कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार बाजार को समस्या का अवगत कराया गया है किंतु अब तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है।
चंद्र प्रकाश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत टोनाटार

मेरे द्वारा सुबह 9:00 बजे ग्राम टोनाटार में पहुंचकर संबंधित स्थान की समस्या का सुधार किया गया है गांव में हुकिंग कर बिजली की चोरी करने के कारण शार्ट हो जाते हैं ।जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रहा है।
सुरेश साहू, लाइनमेन

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *