आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया साइकिल वितरित |

आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया साइकिल वितरित

ArcelorMittal Nippon Steel India distributes cycles to meritorious students

Cycles Distributes

Cycles Distributes : ‘बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान’

किरन्दुल/नवप्रदेश। Cycles Distributes : बस्तर हमेशा से अपने नक्सल प्रभावित  क्षेत्र और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। लेकिन किरन्दुल के दूरस्थ आदिवासी स्थानों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया (AMNS) किरंदुल ने सार्थक प्रयास किये हैं।

इसी क्रम में ‘एएमएनएस इंडिया-ज्ञानज्योति कार्यक्रम’ के तहत विशेष रूप से पिछड़े आदिवासी क्षेत्र के वंचित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए (Cycles Distributes) हायर सेकेंडरी स्कूल किरंदुल में चयनित टॉपर छात्रों को साइकिल प्रदान किया गया। जिसमे 33 छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रहे और स्कूल में ड्रॉपआउट कम हो।

 ArcelorMittal Nippon Steel India distributes cycles to meritorious students
Cycles Distributes

इस प्रकार की सुविधा मेधावी छात्रों को अपने उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय, सीएमओ, वार्ड सदस्य राजू, AMNS जीएम राघवुलु, रामचंद्र, श्रीनिवास, डॉ तेज प्रकाश, प्रधानाचार्य उमा ठाकुर, प्रबंधक और माध्यमिक विद्यालय विद्या नगर और मध्य विद्यालय पटेलपारा के अन्य शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *