Arbaaz's New Bride Shura Khan : मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से 56 की उम्र में कर रहे दूसरी शादी

Arbaaz’s New Bride Shura Khan : मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से 56 की उम्र में कर रहे दूसरी शादी

Arbaaz's New Bride Shura Khan :

Arbaaz's New Bride Shura Khan :

बहन अर्पिता के घर निकाह कर रहे अरबाज, सलमान समेत फैमिली मेंबर्स पहुंचे

नवप्रदेश डेस्क। Arbaaz’s New Bride Shura Khan : 56 साल के अरबाज की दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान बनने जा रही हैं। एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। निकाह सेरेमनी अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर जारी है।

देर शाम रवीना टंडन ने पार्टी के अंदर से पहला वीडियो शेयर किया। इसमें वो अरबाज खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, ‘मुबारक, मुबारक, मुबारक.. माय डार्लिंग शुरा खान और अरबाज खान।

शाम को सबसे पहले अरबाज बहन अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट हुए थे। निकाह के लिए सबसे पहले अरबाज खान, फिर अरबाज के पैरेंट्स और फिर दुल्हन शुरा खान अर्पिता खान के घर पहुंचे। अरबाज की मां सलमा खान, अरबाज के पिता सलीम खान और अरबाज के भाई एक्टर सलमान खान भी पहुंचे।

अरबाज के अलावा उनके पैरेंट्स सलीम और सलमा खान, हेलेन, भाई सलमान और सोहेल खान, बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और यूलिया वंतूर के अलावा एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी अर्पिता के घर पहुंचे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *