Appointment Letter : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3469 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Appointment Letter : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3469 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रांची, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को 3,469 माध्यमिक शिक्षकों को टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्त होने वाले सभी शिक्षक राज्यभर के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित किए जायेंगे।

स्कूलों में बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा देने के लिए स्थानीय भाषा के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया (Appointment Letter) गया। जिसमें संताली, मुंडारी, कुड़ुख और अन्य भाषा शामिल हैं।

इतिहास एवं नागरिक शास्त्र में 779, संस्कृत में 398, भूगोल में 341, हिन्दी में 337, अर्थशास्त्र में 260, गणित एवं भौतिकी में 268, अंग्रेजी में 249, जीव एवं रसायन विज्ञान में 232, शारीरिक शिक्षा में 184, वाणिज्य में 118, संगीत में 97, उर्दू में 27, गृह विज्ञान में 50, संथाली में 42, बांग्ला में 29, कुड़ुख में 28, नागपुरी में 11,

मुंडारी में 11, कुरमाली 04, उड़िया में 02, पंचपरगनिया में 01 और हो विषय में 01 शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित किया (Appointment Letter) गया। जबकि रांची में सर्वाधिक 279, पूर्वी सिंहभूम में 263, धनबाद 240, सरायकेला – खरसावां में 230, गोड्डा में 228, पश्चिमी सिंहभूम में 200 समेत कुल 3, 469 शिक्षकों को राज्य भर के स्कूलों में पदस्थापित किया गया है।

बता दें कि ये सारे टीचर्स रघुवर सरकार के समय पास हुए थे। लेकिन रघुवर सरकार में बनी नियोजन नीति को कोर्ट में चैलेंज किया गया था तो मामला सुप्रीम कोर्ट गया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ और आज सभी को नियुक्ति पत्र मिला। इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद (Appointment Letter)  भोक्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव वंदना दादेल, सीएम के सचिव विनय चौबे सहित कई मौजूद रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *