Apple iPhone 16 Sales India : एपल ने 11 महीनों में 65 लाख से अधिक आइफोन-16 बेचे, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
Apple iPhone 16 Sales India
एपल ने कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले 11 महीनों के दौरान 65 लाख से अधिक आइफोन-16 (Apple iPhone 16 Sales India) बेचे। इसके साथ ही यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया। काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में एपल ने प्रमुख एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो आइफोन-15 (iPhone 15 Sales) भी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में पहले पांच में शामिल है।
रिसर्च फर्म ने कहा कि एपल का यह प्रदर्शन उस बाजार में खरीदारों के बदलते व्यवहार (Smartphone Market India) को दर्शाता है, जहां पहले एंट्री लेवल और मिड रेंज डिवाइस का दबदबा था। इसके अलावा, यह बदलाव एपल द्वारा लोकल मैन्युफैक्चरिंग (Apple India) को बढ़ाने और चीन पर निर्भरता कम करने के लिए उठाए गए रणनीतिक कदमों का नतीजा भी है।
एपल ने हाल ही में बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में तीन नए एपल स्टोर (Apple India) खोले हैं, जिससे देश में इसके कुल पांच स्टोर हो गए हैं। नो-कास्ट ईएमआई, कैशबैक और बैंक स्कीम जैसे वित्तीय विकल्पों ने ग्राहकों के लिए हाई-एंड फोन (High-End Phones India) तक पहुंच को आसान बनाया है।
कंपनी की जानकारी के अनुसार, नवंबर में एपल ने दो अरब डॉलर (Apple iPhone 16 Sales India) के स्मार्टफोन निर्यात किए। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में एपल ने नौ अरब डॉलर की घरेलू बिक्री की और इस दौरान दुनियाभर में बने प्रत्येक पांच में से एक आइफोन भारत में बनाया या असेंबल किया गया। एपल की ग्लोबल प्रोडक्शन वैल्यू (Apple India Manufacturing) में भारत में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है।
