Apple India Sales : एपल ने बीते वर्ष भारत में नौ अरब डालर के उत्पाद बेचे, आइफोन बिक्री में अग्रणी रहे, मैकबुक की मांग भी बढ़ी

Apple India Sales : एपल ने बीते वर्ष भारत में नौ अरब डालर के उत्पाद बेचे, आइफोन बिक्री में अग्रणी रहे, मैकबुक की मांग भी बढ़ी

Apple India Sales

Apple India Sales : अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलाजी कंपनी एपल ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत में करीब छह अरब डालर के उत्पादों की (Apple India Sales) की है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एपल के उत्पादों की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो इससे पिछले वर्ष में लगभग आठ अरब डालर थी।

बीते वित्त वर्ष के दौरान भारत में कंपनी के प्रमुख उत्पाद आइफोन्स बिक्री में अग्रणी रहे हैं। साथ ही मैकबुक कंप्यूटरों की मांग में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई। यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वैश्विक स्तर पर एपल के मोबाइल उत्पादों की बिक्री स्थिर हो गई है। एपल ने भारत में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करते हुए हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में एक-एक नए स्टोर खोले हैं। एपल अपने सबसे बड़े विदेशी बाजार चीन में अस्थिर मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। चीन में लगातार दो साल की गिरावट के बाद अप्रैल-जून 2025 तिमाही में एपल की (Apple India Sales) में केवल 4.4 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वर्ष 2024 में अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत एपल के लिए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार रहा है।

एपल लगातार भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ा रही है। अब हर पांच में से एक आइफोन का निर्माण भारत में हो रहा है। इसके साथ ही देश में कुल पांच फैक्ट्रियों में एपल के उत्पादों का (Apple India Sales) हो रहा है। चीन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से एपल भारत में मैन्यू्फैक्चरिंग इकोसिस्टम का विस्तार कर रही है। हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में नए स्टोर की घोषणा करते समय एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि कंपनी भारत में ग्राहकों के लिए अपनी तकनीक का सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए उत्साहित है और (Apple India Sales) को और बढ़ाने के लिए काम कर रही है।