APEDA Regional Office Chhattisgarh : रायपुर में APEDA क्षेत्रीय कार्यालय से खुलेगा छत्तीसगढ़ के कृषि निर्यात का नया वैश्विक द्वार

APEDA Regional Office Chhattisgarh

APEDA Regional Office Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA Regional Office Chhattisgarh) के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। यह कदम छत्तीसगढ़ की कृषि अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच से जोड़ने और राज्य के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस पहल से छत्तीसगढ़ के किसान उत्पादक संगठन (FPOs) और निर्यातक सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ेंगे। राज्य के GI Tag Rice जैसे विशिष्ट चावल किस्में – जीराफूल और नागरी दुबराज – और अन्य प्रोसेस्ड फूड उत्पाद अब वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएंगे। इससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और कृषि आधारित उद्यम को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने बताया कि APEDA Regional Office Chhattisgarh की स्थापना से निर्यात प्रक्रियाएं सरल होंगी, गुणवत्ता मानक सुधरेंगे और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इससे प्रदेश के कृषि निर्यात को नई दिशा मिलेगी और छत्तीसगढ़ को उच्च-मूल्य, सतत और प्रतिस्पर्धी कृषि निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थान मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि डबल इंजन सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और हर खेत तक नए अवसर पहुँचाने के लिए काम कर रही है। इस कार्यालय के माध्यम से राज्य के किसान अब सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश कर सकेंगे, जिससे राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था और निर्यात क्षमता को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर कृषि विभाग, APEDA अधिकारी और राज्य के प्रमुख किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पहल को छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक नई वैश्विक निर्यात यात्रा की शुरुआत माना जा रहा है।

You may have missed