आतंकवादी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा : अमित शाह

आतंकवादी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा : अमित शाह

  • गृहमंत्री बोले- वोट बैंक की खातिर पोटा को किया निरस्त

नई दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) में गृह मंत्री अमित शाह home minister ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन विधेयक(NIA) 2019 पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए संबंधित विधेयक के कानून बनने के बाद दुरुपयोग की सदस्यों की आशंकाओं को निर्मूल करार देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि प्रस्तावित कानून का दुरुपयोग उनकी सरकार कतई नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादी terrorist गतिविधियों का जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा, भले ही वह किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय या क्षेत्र का क्यों न हो। पोटा ऐसा कानून था, जिससे आतंकवादी terrorist के मन में भय पैदा होता था, लेकिन 2004 में सत्ता में आते ही संप्रग सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही उसे निरस्त करने का निर्णय लिया था। कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने वोट बैंक की खातिर पोटा को निरस्त किया था। आतंकवादी terrorist गतिविधियों के दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, भले ही वह किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय या क्षेत्र का क्यों न हो। सरकार ने पाकिस्तान जैसे देश के बाज न आने पर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट की तरह एयर स्ट्राइक के रास्ते भी अपनाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *