Anushka Yadav political controversy : जिस ‘अनुष्का यादव’ ने हिला दिया लालू परिवार…तेज प्रताप को पार्टी से निकालना पड़ा बहार…?कौन है वो..

पटना, 26 मई| Anushka Yadav political controversy : बिहार की राजनीति में एक लड़की की एंट्री ने ऐसा भूचाल ला दिया कि लालू प्रसाद यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को न सिर्फ आरजेडी (RJD) से बाहर करना पड़ा, बल्कि उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया।
कौन हैं अनुष्का यादव?
नाम है अनुष्का यादव — जिनकी एक तस्वीर तेज प्रताप यादव के साथ वायरल हुई और जिसके बाद सब कुछ बदल गया। यह फोटो सिर्फ एक मुलाकात की नहीं, बल्कि पूरे यादव परिवार के लिए एक राजनीतिक और पारिवारिक संकट बन गई।
सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का यादव कोई आम लड़की नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी काफी एक्टिव है और राजनीतिक हलकों में उनका संपर्क भी कई जगहों से बताया जा रहा (Anushka Yadav political controversy)है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी तेज प्रताप से मुलाकात कैसे और कब शुरू हुई।
तेज प्रताप की विद्रोही चाल?
तेज प्रताप यादव का पिछले कुछ समय से पार्टी लाइन से हटकर बयान देना, पार्टी की विचारधारा से अलग चलना और ‘स्वतंत्र स्टाइल’ में राजनीति करना — ये सब आरजेडी नेतृत्व को पहले ही खटक रहा था। अब अनुष्का यादव के साथ सामने आई तस्वीर ने आग में घी डाल दिया।
लालू यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा,
“पार्टी की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे वह मेरा बेटा ही क्यों न (Anushka Yadav political controversy)हो। तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया जाता है।”
क्या यह निजी मामला है या राजनीतिक प्लानिंग?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला सिर्फ एक “लड़की की तस्वीर” का नहीं है — बल्कि इसके पीछे तेज प्रताप का अपना राजनीतिक एजेंडा हो सकता है, जिसमें उन्होंने परिवार से अलग एक नई पहचान बनाने की कोशिश की हो।