निराश विराट को अनुष्का ने दिया सहारा ! हार के बाद स्टेडियम में उनकी फोटो हुई वायरल, एक्ट्रेस की जमकर हुई तारीफ

virat kohli
-वल्र्ड कप में हार के बाद अनुष्का ने दिया विराट को किया सपोर्ट
अहमदाबाद। virat kohli: वल्र्ड कप में भारत की करारी हार के बाद करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया। रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में कंगारुओं ने भारत को हरा दिया। तो भारत का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। वल्र्ड कप का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने मैदान पर आंसू बहाए। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी निराश होकर लौटते दिखे।
भारत के वल्र्ड कप मैच हारने के बाद विराट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का सपोर्ट करते नजर आए। मैच के बाद स्टेडियम में अनुष्का और विराट की फोटो वायरल हो गई है। इस फोटो में अनुष्का और विराट एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो में अनुष्का विराट को सांत्वना देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखकर हर तरफ अनुष्का की तारीफ हो रही है। इस फोटो पर नेटिजेंस ने कमेंट किए हैं।
कोहली ने पूरे वल्र्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। विराट ने वल्र्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में विराट ने अपना 50वां वनडे शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट 765 रन बनाकर विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।