Site icon Navpradesh

Anurag Thakur On CG Visit : बोले- कांग्रेस की गारंटियां फेल, इसीलिए कांग्रेस फेल

Anurag Thakur On CG Visit :

Anurag Thakur On CG Visit :

रायपुर/नवप्रदेश। Anurag Thakur On CG Visit : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर CG के दौरे पर आए हुए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, अनुराग ने कहा कि, बीजेपी के नेक इरादे गिनाने आया हूं और कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करने आया हूं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 5 साल के बाद CM भूपेश बघेल से CG की जनता कह रही है- भाग, भूपेश भाग, बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल। कांग्रेस को महादेव, गंगा मां, गौ मां, गरीबों, महिलाओ, युवाओं का श्राप, कांग्रेस हो रही है साफ।

उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार आसमान पर पहुँचाया पर भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी। हर विवाहित महिला को 12 हजार, 500 रु में सिलेंडर, 18 लाख परिवारों को मकान,युवाओं को 1 लाख नौकरियां,किसानों को धान खरीदी का 3100 रू से एकमुश्त भुगतान की मोदी गारंटी।

ठाकुर ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, उल्टे घर-घर शराब पहुँचाई।

कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, पर नहीं दिया। इसके बदले पीएससी स्कैम दिया, कांग्रेस नेताओं के परिवार के ही तीन-तीन लोगों को रोजगार मिला लेकिन छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला।

कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पाँच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। श्री ठाकुर ने कहा कि 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियाँ पाँच साल में नहीं की।

भाजपा शासनकाल के दो साल के बकाया बोनस देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहाँ कांग्रेस ने झूठे वादे किए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस के भाई-बहन झूठे वादे करके आए हैं। अब 11 माह से राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मुँह दिखाने नहीं गए।

Exit mobile version