आज का बेबाक : अनुराग भदौरिया का दावा दिल्ली में आप या कांग्रेस की बनेगी सरकार
Anurag Bhadauria’s claim that AAP or Congress will form government in Delhi: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक चैनल पर यह दावा किया है कि नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा दौड़ से बाहर है।
उसी चैनल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एक दूसरे पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा रहे थे। मतलब भाजपा को ए टीम बता रहे थे। पता नहीं ऐसे बुड़बक प्रवक्ताओं को खबरिया चैनल वाले बुलाते ही क्यूं है? जो ऐसा लगता है किसी चंडूखाने से उठकर डिबेट में आते हैं और दर्शकों के दिमाग का दही करते रहते हैं।