Anupriya Patel DAP Data : DAP और यूरिया की भारी मांग…अप्रैल-जून में 9.74 लाख टन DAP का हुआ आयात…संसद में पेश हुआ पूरा ब्योरा…

Anupriya Patel DAP Data
Anupriya Patel DAP Data : देश में खेती-किसानी की जरूरतों को देखते हुए भारत ने अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में कुल 9.74 लाख टन डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) का आयात किया है। यह जानकारी मंगलवार को संसद के उच्च सदन में केमिकल्स और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साझा की।
उन्होंने बताया कि अप्रैल में 2.89 लाख टन, मई में 2.36 लाख टन, और जून में 4.49 लाख टन DAP भारत में मंगाया गया। इससे स्पष्ट है कि खरीफ फसलों के सीजन में उर्वरकों की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी।
साल-दर-साल घटता जा रहा है आयात
संसद में पेश आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 45.69 लाख टन DAP आयात किया गया, जबकि 2023-24 में यह 55.67 लाख टन था। इससे पहले 2022-23 में 65.83 लाख टन, 2021-22 में 54.62 लाख टन, और 2020-21 में 48.82 लाख टन DAP का आयात(Anupriya Patel DAP Data) हुआ था। यानी बीते कुछ वर्षों में DAP का आयात क्रमशः घटता दिख रहा है, जिससे घरेलू उत्पादन और दीर्घकालिक आपूर्ति समझौतों पर सरकार का जोर समझा जा सकता है।
मॉनसून और बुआई क्षेत्र में वृद्धि से बढ़ी जरूरत
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार खरीफ फसल की बुआई क्षेत्र में वृद्धि और अनुकूल मानसून के चलते उर्वरकों की मांग भी अपेक्षाकृत ज्यादा रही। ऐसे में सरकार ने समय रहते कदम उठाकर देशभर में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की है।
न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी नीति का लाभ
सरकार ने अप्रैल 2010 से फॉस्फेटिक और पोटाशिक उर्वरकों पर न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी (NBS) नीति लागू की हुई है। इस नीति के तहत पोषक तत्वों की मात्रा के अनुसार सब्सिडी तय होती है, जिससे किसानों को किफायती दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। साथ ही, ये उर्वरक ओपन जनरल लाइसेंस(Anupriya Patel DAP Data) (OGL) के तहत आते हैं, जिससे कंपनियां बाजार की मांग के अनुसार इन्हें आयात कर सकती हैं।
यूरिया में भी हुआ भारी आयात
केवल DAP ही नहीं, यूरिया(Anupriya Patel DAP Data) भी देश के लिए एक अहम उर्वरक है। वित्त वर्ष 2024-25 में यूरिया का आयात 56.47 लाख टन रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में कुछ कम है – 2023-24 में यह 70.42 लाख टन, 2022-23 में 75.80 लाख टन, और 2020-21 में 98.28 लाख टन था।
दीर्घकालिक समझौते से बाधाओं की रोकथाम
मंत्री ने जानकारी दी कि उर्वरकों(Anupriya Patel DAP Data) की आपूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए भारतीय कंपनियों ने उत्पादन करने वाले देशों के साथ दीर्घकालिक समझौते किए हैं, जिससे भूराजनीतिक संकट या सप्लाई चेन बाधाओं की स्थिति में भी देश में आपूर्ति बनी रहे।