Anupam Kher on CAA Protest: अभिनेता बोले-आंदोलन छात्रों का हक

Anupam Kher on CAA Protest: अभिनेता बोले-आंदोलन छात्रों का हक

anupam kher on caa protest, student's right, navpradesh,

anupam kher on caa protest

मुंबई/नवप्रदेश। अनुपम खेर ने नागरिकता संशोधन कानून (anupam kher on caa protest) के देशभर में हो रहे विरोध के बीच अहम बयान आया है। अनुपम खेर भाजपा समर्थक फिल्म अभिनेता हैं।

खेर ने (anupam kher on caa protest)  कहा कि आंदोलन (protest) करना विद्यार्थियों का हक (student’s right) है। उन्होंने कहा कि विरोध करना विद्यार्थियों का अधिकार है, लेकिन इस दौरान यह भी ध्यान रखना होगा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।

Protest Against Citizenship Amendment Act : दिल्ली पुलिस पर होगी FIR

लिहाजा उन्होंने विद्यार्थियों से शांतता बरतने की अपील की है। खेर के इस बयान के संबंध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वे शांतता बरतने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी (students) रहते हम सभी ने आंदोलन (protest) किया है, यह उनका अधिकार (student’s right)  है। इसलिए मैं विद्यार्थी आंदोलन पर कुछ नहीं कहूंगा।

Breaking: नागरिकता कानून पर प्रदर्शनकारियों की बात मानेगी सरकार, कहा..

लेकिन जब विद्यार्थियों के आंदोलन के बीच घुसकर असामाजिक तत्व अपने स्वार्थ के लिए नुकसान पहुंचाते हैं तो इससे विद्यार्थी व देश दोनों का नुकसान होता है। गौरतलब है कि बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नागकिता संशोधन कानून को लेकर कई प्रकार की टिप्पणियां की है।

Patra in Raipur: बोले – सभी कहते हैं बांग्लादेशी बदमाशी करते हैं, फिर इन्हें… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *