Anti Naxal Operation In Abujhmad : जंगल के बीच माओवादियों की खतरनाक लैब मिली

Anti Naxal Operation In Abujhmad : जंगल के बीच माओवादियों की खतरनाक लैब मिली

Anti Naxal Operation In Abujhmad :

Anti Naxal Operation In Abujhmad :

सर्चिंग के दौरान जवानों को बिनागुंडा गाँव के जंगल में बड़ी मात्रा में मिले कैमिकल्स और विस्फोटक बनाने वाली सामग्री

रायपुर/नवप्रदेश। Anti Naxal Operation In Abujhmad : पिछले दिनों धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इस दौरान हुए मुठभेड़ में जवानों को सफलता भी मिली है। सर्चिंग के दौरान जवानों को बिनागुंडा गाँव के जंगल के बीच माओवादियों की खतरनाक लैब मिली है।

वहां पर कई सारे कैमिकल्स और विस्फोटक बनाने के सामान रखे हुए थे। जिनमें से कुछ जरूरी सामान को सुरक्षाबलों की टीम ने जब्त कर लिया और कुछ सामान वहीं लैब में रखा हुआ था। जवानों ने नक्सल प्रयोगशाला में रखे कैमिकल्स को किया जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यूएवी और सैटेलाइट राडार का इस्तेमाल करेंगे। जानकारी के अनुसार, कांकेर डीआरजी और बीएएफ के जवान दो दिन पहले संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले थे। इस दौरान बिनागुंडा गाँव के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक महिला माओवादी की शव और मिला इतना सब कुछ

मुठभेड़ के बाद एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान रीता मड़ियाम के रूप में हुई है। जो पीएलजीए की कंपनी नंबर 5 की सदस्य थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा मौके से एक 3 नॉट 3 राइफल, एक 315 राइफल, एक मैगजीन, 3 नॉट 3 के 5 जिंदा राउंड मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *