संपादकीय: महिलाओं के हित में एक और सराहनीय कदम

संपादकीय: महिलाओं के हित में एक और सराहनीय कदम

Another commendable step in the interest of women

Another commendable step in the interest of women





Another commendable step in the interest of women: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के हित में विष्णुदेव साय सरकार ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को अमलीजामा पहनाते हुए पहले साय सरकार ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक-एक हजार रुपए देने की शुरूआत कर दी है जिससे प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है। अब साय सरकार ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार दिलाने के साथ ही काम काज के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महतारी सदन बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाया है।

इसके तहत पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 146 ब्लाकोंं में दस महतारी सदन बनाये जाएंगे। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। इन महतारी सदनों ंमें दो कमरे व्यवसायिक उपयोग के लिए बनाए जाएंगे तथा एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा जो महिलाओं का कार्यस्थल होगा। इसके साथ ही स्टोर तथा किचन और सामुदायिक शौचालय भी बनाया जाएगा। प्रत्येक 3 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में 1460 महतारी सदन बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर तेजी से काम हो रहा है। महिला सशक्तीकरण के लिए साय सरकार की यह पहल सराहनीय है। साथ ही अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय भी है।

ग्रामीण महिलाओं (Another commendable step in the interest of women) को स्वरोजगार के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने से उनके व्यवसाय को नई उंचाईयों तक पहुंचाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में ऐसे हजारों महिला स्वसहायता समूह है जो स्वरोजगार कर अपनी और परिवार की आमदनी बढ़ा रहे हैं, किन्तु उन्हें अपने व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान न मिल पाने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब महतारी सदन बन जाने से उनकी यह दिक्कतें दूर हो जाएंगी और उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल पाएगा। साय सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के तरह ही शहरी क्षेत्रों में भी महिला स्वसहायता समूहों के लिए इस तरह के सदन बनाने पर विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *