मनोरमा स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता पराक्रम संपन्न

मनोरमा स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता पराक्रम संपन्न

बेमेतरा/देवकर। Manorama International School Deokar मनोरमा इंटरनेशनल स्कूल देवकर में विगत दिनों वार्षिक खेल प्रतियोगिता “पराक्रम” (Annual Sports Competition Parakram) का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों ने विविध खेल गतिविधियों में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। जिसमे सायकल रेस, योगा, खो-खो, कबड्डी, हर्डल रेस सहित अन्य प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इस अवसर पर मनोरमा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अनीष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था विगत 15 वर्षों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। वही शिक्षा के साथ साथ खेलकूद का जीवन मे जरूरी एवं अहम योगदान है। इस दौरान स्कूल के समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *