Annual Conference : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का सफल आयोजन

Annual Conference
रायपुर/नवप्रदेश। Annual Conference : छत्तीसगढ़ अंचल के प्रमुख मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज में विगत दिनों वार्षिक स्नेह सम्मेलन “मड़ई” का आयोजन पूरे उत्साह के साथ सफलतापूर्वक किया गया। अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा, सम्बद्ध अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर के कुशल निर्देशन व छात्रसंघ पदाधिकारी व जूड़ो के अथक प्रयासों से ये कार्यक्रम सम्पूर्ण रूप से सफ़ल हुआ।

इस भव्य आयोजन में अकादमिक, खेल,संगीत, साहित्यिक एवं फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में चिकित्सा छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और ढेरों पुरस्कार जीते। 17 से 22 मार्च तक आयोजित इस क्रमबद्ध समारोह में मान. डॉ. अशोक कुमार चंद्राकर, कुलपति आयुष वि. वि., संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, एम्स रायपुर के डायरेक्ट डॉ.नितिन नगरकर, आयुक्त दुर्ग संभाग, महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव ,आयुक्त नगर निगम दुर्ग, रोहित व्यास व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग नगर निगम के मेयर धीरज बकलीवाल ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी (Annual Conference) के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,की गरिमामयी उपस्थित से ये कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया।

इस बहुआयामी कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. कुलदीप सांगा, डॉ. करन चंद्राकर और डॉ. गौतम कश्यप ने प्रशांशनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का सुमधुर संचालन डॉ. नवीन गुप्ता व डॉ. कपिल राजपूत ने किया।
