Announced in Shimla : CM बघेल बोले- 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुरानी पेंशन और महिलाओं को 1500 रुपये देगी कांग्रेस

Announced in Shimla : CM बघेल बोले- 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुरानी पेंशन और महिलाओं को 1500 रुपये देगी कांग्रेस

Announced in Shimla: CM Baghel said - Congress will give 300 units of free electricity, old pension and 1500 rupees to women

Announced in Shimla

शिमला/नवप्रदेश। Announced in Shimla : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को शिमला में प्रेस सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त घरेलू बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्टार्टअप के लिए कांग्रेस सरकार 680 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र शीघ्र घोषित होगा।

गौरतलब है कि बीते दो दिन से हिमाचल (Announced in Shimla) में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र के कई बड़े नेता मंथन कर रहे हैं। इनमें छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, राजीव शुक्ला शामिल है। इनके अलावा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *