Ank rashifal today : आज का दिन अंक 1 के लिए सफल, अंक 3 और 5 के लिए कठिनाईयों से भरा…

Numerologist Pankaj Maheshwari
अंक ज्योतिष (ank rashifal) और तारे सितारों के बदलते स्थान के साथ निरंतर अपके जीवन में होने वाले बदलाव को अंक ज्योतिष पंडित श्री पंकज माहेश्वरी के सटिक भविष्यवाणी को आप लगातार www.navpradesh.com में पढ़ सकते है। आज दिनांक 6 सितंबर और आपके जन्मतिथि के अनुसार आज के दिन आपके भविष्य से जुड़ी कुछ बातें…।
अंक- 1
जिन जातकों की जन्म तिथि 1, 10, 19, 28 है उनके लिए आज का दिन यात्रा से परिपूर्ण है और महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलने के संकेत है। पूर्ण रूप से आज का दिन आपके शुभ है।
अंक 2
जिन जातकों की जन्म तिथि 2,11, 29, 20, है उनके लिए आज का दिन शुभ नहीं है कार्य में रूकावट के संकेत मिल रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य में बाधा के संकेत नजर आ रहे है। स्वास्थ्य को लेकर संभल के चले, बेहतर कार्य क्षेत्र में तनाव संभव है।
अंक 3
जिन जातकों की जन्म तिथि का अंक 3 है उनके लिए आज का दिन संघर्ष भरा रहेगा। कार्य पूर्ण होंगे किन्तु कठिन संघर्ष के बाद संपन्न होगा। कुछ दिनों में आपके कार्यक्षेत्र में अवरोध उत्पन्न होंगे। संभव होतो नीले रंग का रुमाल रख कर चले तो लाभ अवश्य होगा।
अंक 4
जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 4 के अनुसार है उनके लिए आज का दिन अच्छा व प्रेम प्रसंगों के में लाभदायक होगा। साथ ही यात्रा होने की संकेत भी मिल रहे हैं।
अंक 5
जिन जातकों की जन्मतिथि का अंक 5 है उनके लिए आज का दिन मानसिक तनाव से भरा हो सकता है। इसके लिए आप भगवान शिव की आराधना करें। तनाव को दूर करने के लिए ओम नम: शिवाय का जाप करें। परेशानियों को दूर करने के लिए संभव हो तो थोड़ा सा चावल या दूध का दान करें।
अंक 6
जिन जातकों की जन्मतिथि का अंक 6 है उनके लिए आज का दिन शुभ है कार्यों में सफलता मिलेगी। मान, सम्मान और यश की प्राप्ति होगी। कुल मिलाकर आपका दिन आज के लिए शुभ संकेतों से भरा होगा।
अंक 7
जिन जातकों की जन्मतिथि का अंक 7 है उनके लिए आज का दिन कठिनाईयों भरा होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपके उपर आरोप लगना संभव है। संभल कर रहें।
अंक 8
जिन जातकों की जन्मतिथि का अंक 8 है उनके लिए आज का दिन शुभ संकेतों से भरा है। आज आप कोई नई वस्तु को खरीद सकते है। परिवार की ओर से भी आपको कुछ अच्छे गिफ्ट मिलने के संकेत मिल रहे हैं।
अंक 9
जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 9 के अनुरूप है। उनके लिए आज का दिन शुभ, कार्यो में सफलता मान सम्मान यश की प्रप्ति होगी। साथ ही प्रेम संबंधों में अपार सफलता के संकेत नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर आज का दिन शुभ है।