ank rashifal today : अंक 2 को धनलाभ, अंक 4 संबंधों में उतार-चढ़ाव अंक 6 को करना पड़ेगा…

ank rashifal today : अंक 2 को धनलाभ, अंक 4 संबंधों में उतार-चढ़ाव अंक 6 को करना पड़ेगा…

ank rashifal today

Pankaj Maheshwari Numerologist

अंक ज्योतिष्य अंकों का समायोजन और आने वाले बदलाव को आपके जन्मतिथि के अनुसार कैसे बदलाव व कार्यों की जानकारी देते है। आईए आज का जो शुभ दिन है वह है 12 सितंबर है। जानते है आज क्या कहते है आपके जन्मतिथि। अंक ज्योतिष पंडित श्री पंकज माहेश्वरी के अनुसार।

अंक 1

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 1, 10, 19, 28 है उनके लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अनिश्चितता भरा हो सकता है। मानसिक तनाव की स्थिति बन रही है। कार्य को जिस हिसाब से करना चाहते हो उसमें अवरोध आने के संकेत मिल रहे है।

अंक 2

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 2, 11,20, 29 है उनके लिए आज का दिन शुभ है। आज के दिन आपको धनलाभ मिलने के संकेत मिल है। साथ ही कार्यों में सफलता मिलती नजर आ रही है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

अंक 3

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 3, 12, 21, 30 है उनके लिए आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक हो सकता है। कुछ कार्यों में राहत मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। राहत भरे कार्यों में सफलता मिल सकती है।

अंक 4

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 4, 13, 22, 31 उकने लिए आज का दिन आपके यात्रा परिपूर्ण हैं। संबंधों में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। मन को शांत रखें। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

अंक 5

जिन जातकों की जन्मतिथि अंंक 5, 14, 23 उनके लिए आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं। कार्यक्षेत्र में रूकावट के साथ तनाव की स्थिति नजर आ रही है। वाहन देखकर चलाएं। किसी विषय पर मतभेद होने के संकेत मिल रहे हैं।

अंक 6

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 6, 15, 24 है उनके लिए आज का दिन संघर्ष भरा रह सकता है। कार्यों में सफलता तो मिलेगी लेकिन कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है। सफलता जरूर मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

अंक 7

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 7, 16, 25 है उनके लिए आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। सफलता और विफलता दोनों के संकेत नजर आ रहे हैं। मन को शांत रखें।

अंक 8

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 8, 17, 26 है उनके लिए आज दिन आपके लिए कष्ठ दायक हो सकता है जिसमें मानसिक अशांति के संकेत बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है।

अंक 9

जिन जातकों की जन्मतिथि अंक 9, 18, 27 है उनके लिए आज दिन आपके अनुकूल नहीं। कार्यक्षेत्रों में धोखा हो सकता है। यदि कोई कार्य करने जा रहे हो तो समय लग सकता है। अप्रत्याशित रूकावट के संकेत मिल रहे हैं।

पंकज माहेश्वरी


अंक ज्योतिष, tarot वास्तु विशेषज्ञ व अध्यक्ष अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद छत्तीसगढ़, संपर्क नंबर -7415114000

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *