BIG BREAKING : Anil Ambani की आर्थिक स्थिति डांवाडोल, बेच दिए पत्नी के गहने, कहा- अब मेरा जीवन... मेरी अमीरी...

BIG BREAKING : Anil Ambani की आर्थिक स्थिति डांवाडोल, बेच दिए पत्नी के गहने, कहा- अब मेरा जीवन… मेरी अमीरी…

anil ambani financial crisis, anil ambani sell wife’s ornaments for court cases, navpradesh,

anil ambani financial crisis

लंदन/ए.। उद्योगपति अनिल अंबानी (anil ambani financial crisis) की आर्थिक स्थिति काफी हद तक डगमगा गई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यायालयीन मुकदमे लड़ने के लिए पत्नी के गहने बेचने की बात अनिल अंबानी (anil ambani sell wife’s ornaments for court cases) ने लंदन के कोर्ट में की है। इस बात ने यह बात और स्पष्ट कर दी है कि अनिल  अंबानी औद्योगिक साम्राज्य काफी  नीचे आ गया  है।

अंबानी ने चीन में  4 हजार 760 करोड़ रुपए का कर्ज लिया  हुआ है। इसकी वसूली करने के लिए इन बैंकों ने लंदन स्थित न्यायालय में अंबानी (anil ambani financial crisis) के विरोध मुकदमा दाखिल किया है। इस पर हुई सुनवाई में अंबानी ने अपनी विकट  आर्थिक स्थिति का न्यायालय में उल्लेख किया।

अब मेरा जीवन पहले की तरह सुखमय नहीं रहा

अनिल अंबानी (anil ambani sell wife’s ornaments for court cases) ने कहा कि- ‘मैं एक सामान्य जीवन जी रहा हूं। एक ही गाड़ी  इस्तेमाल कर रहा हूं। अब पहले मेरा जीवन पहले की तरह  सुख में नहीं रहा। यहीं नहीं बल्कि न्यायालयीन मुकदमों का खर्च पत्नी के गहने बेचकर पूरा किया है।‘ उन्होंने कोर्ट में यह भी बताया कि पिछले छह माह में पत्नीके 9 करोड़ 90 लाख के गहने बेच दिए हैं। अब खुद के पास कोई कीमत शेष नहीं बची।    


मेरी अमीरी को लेकर मीडिया ने फैलाई अफवाह

अपनी  स्थिति का उल्लेख करते हुए अनिल अंबानी (anil ambani financial crisis)  ने मीडिया पर  भी ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरे अमीरी को लेकर मीडिया ने अफवा फैलाई। मेरे पास कभी  भी रोल्स रॉयस कार नहीं थी। अब भी सिर्फ एक ही कार मेरे पास है। इस सुनवाई में पत्नी टीना  अंबानी की संपत्ति का ब्योरा भी मंगाया  गया।

अनिल अंबानी से उनके निजी हेलिकॉप्टर , याच्ट, लग्जरी कार, लंदन, कैलिफोर्निय व बीजिंग में शॉपिंग संबंधी प्रश्न पूछे गए। इसके पहले 20 मई 2020 को  हुई सुनवाई में यूके के हाईकोर्ट ने अंबानी को संपत्ति का ब्योरा पेश करने के आदेश दिया था। 12 जून  2020 तक अंबानी  पर चीनी  बैंकों का  5281 करोड़ का कर्ज है। इसके लिए 7 करोड़ रुपए का न्यायालयीन खर्च भी उन्हें कंपनियों को देना है।

अपने देश में भी कम नहीं तकलीफे

अपने देश में भी अनिल  अंबानी की तकलीफे कम नहीं है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप  के मालिक अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालीयापन की कार्रवाई शुरू की है। ये कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा  दिए गए कर्ज को लेकर  शुरू की गई है।  

https://youtu.be/hLcAuceiiLs

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *