Angered Shankaracharya Nishchalanand : बोले- मोदी गृभगृह में प्राणप्रतिष्ठा करेंगे, संतों का काम है, वहां नेता क्या करेंगे?

Angered Shankaracharya Nishchalanand : बोले- मोदी गृभगृह में प्राणप्रतिष्ठा करेंगे, संतों का काम है, वहां नेता क्या करेंगे?

PURI SHANKRACHARYA

PURI SHANKRACHARYA

रायपुर/नवप्रदेश। Angered Shankaracharya Nishchalanand : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से खासे नाराज हैं। वे बोले- मोदी गृभगृह में प्राणप्रतिष्ठा करेंगे और हम बाहर ताली बजाते बैठे रहेंगे ये उचित नहीं है। प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संतों का काम है, वहां नेता क्या करेंगे?

तंज कसते हुए शंकराचार्य ने कहा- अभी डेढ़ वर्ष से भी अधिक का समय लगेगा मंदिर बनने में। इतनी जल्दबाजी क्यों है आप समझ सकते हैं आगे चुनाव हैं। इन सब उत्सव में मैं जाना उचित नहीं समझता।

वे इस बात से नाराज़ हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में गृभगृह में मोदी होंगे। उनका कहना है कि ये प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संतों का काम है, वहां नेता क्या करेंगे?

आज शुक्रवार को रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान शंकराचार्य ने खुलकर अपनी बात कहे। वे बोले- इतने सालों बाद रामलाल प्रतिष्ठित हो रहे हैं बहुत अच्छी बात है । बरसों से उलझा हुआ काम संभाल रहा है। लेकिन शास्त्रीय विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी यह तो सिद्ध हो गया।

मोदी की कूटनीति पर किये कटाक्ष

मोदी की कूटनीति और राजनीती पर कटाक्ष करते हुए शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा भाजपा के शासनकाल में भी हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने का प्रकल्प चल रहा है। गौ हत्या को प्रोत्साहन देने के कारण मोदी मुसलमानों के भी अनुग्रह पात्र बने हुए हैं। हिंदुओं को ईसाई बनाने का प्रकल्प तेज गति से चल रहा है इसाइयों के अनुग्रह पात्र बने हैं। आरएसएस की नजरों में भी हैं कि राम मंदिर इत्यादि के काम हो रहे तो हिंदुओं को भी अपने अनुकूल किए हुए हैं, इनकी कूटनीति को समझना सामान्य बात है क्या।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *