Anger Towards BJP : देखें ग्रामीणों ने बैनर-पोस्टर लगा कर किस तरह किया विरोध |

Anger Towards BJP : देखें ग्रामीणों ने बैनर-पोस्टर लगा कर किस तरह किया विरोध

Anger Towards BJP: See how villagers protested by putting up banners and posters

Anger Towards BJP

रायपुर/नवप्रदेश। Anger Towards BJP : खैरागढ़ छुईखदान जिला बनाने का विरोध कर रही भाजपा को गांव में नहीं आना चाहिए, कुछ ऐसा कहकर ग्रामीण अपना विरोध जता रहे हैं। ग्रामीणों ने बकायदा गांव के चौक चोराहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर भीषण विरोध कर रही है।

Anger Towards BJP: Villagers protested by hanging banners and posters, said - do not come to the village

ग्रामीणों मानते है BJP को विकास विरोधी

ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा विकास विरोधी (Anger Towards BJP) है और इसीलिए भूपेश बघेल जी द्वारा घोषित नए जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई का विरोध करने पर उतारू हो चुकी है। भाजपा कांग्रेस का विरोध करते करते इतनी बदहवास हो चुकी है की भूपेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों का विरोध करने लगी है।

जिले के लोगों ने अपने-अपने गांव में लगाए पोस्टर

भाजपा द्वारा जिले के विरोध के कारण जनता के बीच आक्रोश दिखाई देने लगा है। जिलेभर की जनता अपने-अपने गांव में पोस्टर लगाकर साफ तौर पर कह रही है की जो भाजपाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई को जिला बनाने का विरोध कर रहे हैं उनका गांव के अंदर आना मना है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पूरे जिले को अपनी जागीर समझते हैं और जिले में विकास नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि लोगों तक विकास न पहुंच सके और वो पिछड़ेपन में ही जीवन गुजारते रहें। भाजपा 15 साल सरकार में रही मगर खैरागढ़ के लिए न कुछ सोचा न कुछ किया। भाजपा चाहती तो नए जिले के साथ ही साल्हेवारा और जालबांधा को तहसील बना सकती थी मगर भाजपा की नियत विकास की नहीं थी इसलिए नहीं बनाया।

Anger Towards BJP: Villagers protested by hanging banners and posters, said - do not come to the village

खैरागढ़ सहित पूरा छत्तीसगढ़ पीड़ित

15 साल भाजपा की सरकार रहने का खामियाजा (Anger Towards BJP) खैरागढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ को भुगतना पड़ा। सत्ता के विकेंद्रीकरण के उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई थी मगर अपनी बुरी नियत और विकास विरोधी सोच के कारण भाजपा ने खैरागढ़ का विकास रोके रखा।

कांग्रेस अगर खैरागढ़ छुईखदान और गंडई का विकास करने के उद्देश्य से नए जिले और तहसील का निर्माण कर रही है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। भाजपा के इस विकास विरोधी चरित्र का जवाब देना जनता ने अपने तरीके से देना शुरू कर दिया है और मतगणना के दिन भाजपा अंतिम और करारे जवाब के लिए तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *