Anganwadi Worker Vacancy MP : MP में महिला शक्ति का उभार…19,504 आंगनवाड़ी पदों पर 2.7 लाख आवेदन…सबसे आगे इंदौर संभाग…

Anganwadi Worker Vacancy MP : MP में महिला शक्ति का उभार…19,504 आंगनवाड़ी पदों पर 2.7 लाख आवेदन…सबसे आगे इंदौर संभाग…

भोपाल, 4 जुलाई। Anganwadi Worker Vacancy MP : मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए भर्ती अभियान को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घोषित 19,504 पदों के लिए अब तक 2,70,152 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई है, जबकि फॉर्म में सुधार की अंतिम तारीख 7 जुलाई तय की गई है।

राज्यभर की महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह

इन पदों के लिए महिलाओं में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 10 संभागों से आए आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं अब सशक्तिकरण से अवसर की ओर बढ़ रही (Anganwadi Worker Vacancy MP)हैं।

एक पद पर 14 से ज्यादा दावेदार

2.70 लाख से अधिक आवेदन आने का अर्थ है कि औसतन हर एक पद पर 14 से ज्यादा उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं। इससे यह साफ है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी और रोजगार की आकांक्षा कितनी तीव्र हो चुकी (Anganwadi Worker Vacancy MP)है।

महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में

आवेदन की अंतिम तारीख: 4 जुलाई 2025

संशोधन की आखिरी तारीख: 7 जुलाई 2025

यह सिर्फ नौकरी नहीं, बदलाव की लहर है

यह भर्ती प्रक्रिया केवल पदों को भरने तक सीमित नहीं है — यह गांव-गांव तक पहुंची महिला सशक्तिकरण की एक मजबूत मिसाल भी बन रही (Anganwadi Worker Vacancy MP)है। जहां महिलाएं अब समाज के सबसे संवेदनशील हिस्से — बच्चों और माताओं की सेवा में आगे आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed