Anganwadi : सीएम भूपेश का बड़ा निर्णय, अब होगा आंगनवाड़ी का कायाकल्प
रायपुर/नवप्रदेश। Anganwadi : छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदलने के साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के उन्नयन का काम अनवरत ज़ारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब बच्चों की शिक्षा के लिए शुरूआती पाठशाला कहे जाने वाले आंगनवाड़ी को आकर्षण और सुविधायुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के काम-काज की समीक्षा के दौरान प्रदेश में आंगनवाड़ी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से स्वीकृत एवं निर्मित आंगनवाड़ियों (Anganwadi) को आकर्षक रूप से रंग-रोगन करने निर्देशित किया। साथ ही वहां बच्चों के लिए खेल सुविधाएं सुलभ कराने के लिए भी विभाग के आला अफसरों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के ऊपरवारा आंगनवाड़ी (Anganwadi) केंद्र में किये गए कायाकल्प की सराहना की। साथ ही इसका उदाहरण देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीयों को दूसरे आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस तरह बच्चों को आकर्षित करने दीवारों पर की गई सुंदर कलाकारी और शिक्षा से जुड़े संदेशों की पेंटिंग करने और बच्चों के खेल के लिए सामग्री उपलब्ध करने निर्देशित किया है ।