Anemia Free : निगरानी से छत्तीसगढ़ में मजबूत होता एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम |

Anemia Free : निगरानी से छत्तीसगढ़ में मजबूत होता एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम

Anemia Free: Anemia free India program is strengthened in Chhattisgarh by monitoring

Anemia Free

रायपुर/नवप्रदेश। Anemia Free : भारत में बच्चों किशोरों, गर्भवती तथा मात्री महिलाओं और प्रजनन उम्र की महिलाओं में एनीमिया का प्रकोप कम करने के उद्देश्य से 2018 में एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम शुरू किया गया। एएमबी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए निरंतर रिपोर्टिंग और प्राप्त डाटा का रणनीतिक लाभ लेना आवश्यक है।

न्यूट्रिशन इंटरनेशनल अग्रणी वैश्विक पोषण संगठन पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में कार्यरत है। यह एएमबी कार्यक्रम की प्रभावी रिपोर्टिंग और इसके साथ स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के एकीकरण का नेतृत्व कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्रम के मुख्य सूचकों में सुधार हुआ है। इस दिशा में मुख्य पहलों में एक ब्लॉक रेकिंग एक्सरसाइज था जिसने फील्ड स्तर पर रिपोर्टिंग और डेटा संग्रह का सशक्त काम किया है।

ब्लॉक रैकिंग एक्सरसाइज़

ब्लॉक रैंकिंग एक्सरसाइज (बीआरई) जिला और (Anemia Free) ब्लॉक स्तर पर एएमबी कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों के आकलन और कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सहयोग देने की खास पहल है।

न्यूट्रिशन इंटरनेशनल ने शुरुआती तौर पर 2020 में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बीआरई आरंभ किया। इसके तहत संबंधित जिलों के लिए एक स्कोरकार्ड बनाया गया। स्कोर कुछ खास चुने हुए कार्य सूचकों के आधार पर दिए गए जैसे कि समन्वय समिति की बैठकों का आयोजन रिपोर्टिंग, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और भी बहुत कुछ जिनका एएमनी कार्यक्रम के परिणाम सूचकों से सीधा संबंध था अर्थात् आयरन और फोलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट की कवरेज बढ़ना।

फील्ड कॉर्डिनेटरों को जिला विशेष का मासिक स्कोरकार्ड बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसका उपयोग फील्ड टीम ने जिला अधिकारियों के साथ बैठकों के दौरान अपना पक्ष रखने में किया और इसके बाद कार्यक्रम में सुधार के कदम उठाने के लिए ये नोडल अधिकारियों को भी दिए गए। इसके अतिरिक्त कथित जिलों में रुकावटों की पहचान और समाधान के लिए बीआरईए का संचालन किया गया ताकि एएमबी कार्यक्रम बेहतर ढंग से लागू किया जाए।

बीआरई की पहल के शुरुआती दौर के निष्कर्षो और सकारात्मक परिणामों से यह सामने आया है कि किसी घटक विशेष के स्कोर के अनुसार विभिन्न रणनीतियां बनाने में बीआरई सहायक है और इस तरह यह कार्यक्रम लागू करने की चुनौतियों का उचित समाधान दे रहा है। शुरुआती दौर की सफलता देखते हुए न्यूट्रिशन इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस पहल को आगे पर जोर दे रहा है।

ब्लॉक रैंकिंग एक्सरसाइज़ (Anemia Free) दर्शाता है कि जिला-स्तरीय डेटा की मदद से किस तरह प्रोग्राम का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाया जा सकता है। इसके पश्चात् बीआरई की रिपोर्ट क्षेत्र स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल कर समग्र एएमबी कार्यक्रम को सशक्त बना सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *