गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में पहुंची 21.31 करोड़ रूपए की राशि |

गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में पहुंची 21.31 करोड़ रूपए की राशि

An amount of Rs 21.31 crore reached the accounts of the beneficiaries of Godhan Yojana,

godhan yojana

-मुख्यमंत्री ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जारी 21.31

रायपुर। godhan yojana: मुख्यमंत्री ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जारी 21.31 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस राशि में 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान की जा रही 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक 538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *