अम्फान ने प. बंगाल व ओडिशा में बरपाया कहर, 12 की मौत

अम्फान ने प. बंगाल व ओडिशा में बरपाया कहर, 12 की मौत

amphan, west bengal, odisha, navpradesh,

amphan west bengal odisha

कोलकाता/नवप्रदेश। भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (amphan) ने पश्चिम बंगाल (west bengal) व ओडशा (odisha) में जमकर कहर बरपाया है। अभी तक इस तूफान से दोनों राज्यों मेंं 10-12 लाेगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (amphan) ने बुधवार को बंगाल के तट पर दस्तक दी थी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल (west bengal) व ओडिशा (odisha) में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। जगह-जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए। कच्चे मकान धराशायाी हो गए।

अम्फान के कारण दोनों राज्यों के करीब 6.5 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में तूफान के खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20-20 टीमें तैनात की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *