BIG BREAKING : महानायक अमिताभ हुए कोरोना मुक्त, अस्पताल से छुट्‌टी

BIG BREAKING : महानायक अमिताभ हुए कोरोना मुक्त, अस्पताल से छुट्‌टी

amitabh bachhan, orona report, negative, discharge, navpradesh,

amitabh bachhan, orona report, negative, discharge,

मुंबई/नवप्रदेश। महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachhan) ने कोरोना (corona) का मात दे दी है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (report negative) आने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी (discharge) दे दी गई।

इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषक बच्चन ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी थी उनके साथ ही अभिषेक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ट्वीट के मुताबिक अभिषेक अभी अस्पताल में ही रहेंगे। बता दें कि अमिताभ की बहू ऐश्वर्या व उनकी नातन आराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन उनकी रिपोर्ट जल्द ही निगेटिव आ जाने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। और अब अमिताभ बच्चन (amitabh) की रिपोर्ट नगेटिव (report negative) आने पर उन्हें भी छुट्‌टी दे दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *