महानायक अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में 7 नवंबर को हासिल किया ये बड़ा मुकाम |

महानायक अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में 7 नवंबर को हासिल किया ये बड़ा मुकाम

amitabh bachchan, film industry, completes 50 years, navpradesh,

mahanayak amitabh bachhatn

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने 7 नवंबर को फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में 50 साल पूरे कर लिए (completes 50 years)(  अमिताभ ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास निर्मित-निर्देशित वर्ष 1969 में प्रदर्शित फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी।

फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म इंडस्ट्री (film industry)  में अमिताभ (amitabh bachchan) के 50 साल पूरे होने (completes 50 years) पर उन्हें चारों तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं। इस खास मौके पर अमिताभ के पुत्र अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है। अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अमिताभ की फोटो शेयर कर उनके लिए प्यारा सा मैसेज लिखा है-

‘सिर्फ  बेटा ही नहीं बल्क‍ि एक एक्टर और फैन के तौर पर भी….हम सबको एक महानता (अमिताभ को संबोधित) को देखने का अवसर मिला! इसमें बहुत कुछ प्रशंसा करने वाला, सीखने वाला और सराहने वाला है। सिनेप्रमियों की कई पीढ़‍ियों को यह बोलने मिलता है कि हम बच्चन के जमाने से हैं, फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर आपको बहुत बधाई, हम अब अगले 50 साल का इंजतार करते हैं। बहुत सारा प्यार।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे बच्चन

अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आयेंगे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे और गुलाबो-सिताबो शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *