Amit Shah's Visit To Janjgir : बोले- कभी 1 कभी 2 सीट कम कर देते हैं, इस बार वादा कीजिये 11 की 11 सीटों पर जिताएंगे

Amit Shah’s Visit To Janjgir : बोले- कभी 1 कभी 2 सीट कम कर देते हैं, इस बार वादा कीजिये 11 की 11 सीटों पर जिताएंगे

Amit Shah's Visit To Janjgir :

Amit Shah's Visit To Janjgir :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर दौरे पर विजय संकल्प शंखनाद रैली में छत्तीसगढ़ की जनता से की अपील

रायपुर/नवप्रदेश। Amit Shah’s Visit To Janjgir : लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर से अपनी रणनीति का आगाज़ कर चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा- आप लोग कभी 1 कभी 2 सीट कम कर देते हैं, इस बार वादा कीजिये कि आप लोग 11 की 11 सीटों पर बीजेपी को जिताएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर दौरे पर विजय संकल्प शंखनाद रैली को उन्होंने संबोधित किया। जहां उन्होंने 370, सर्जिकल स्ट्राइक, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार की सफलता गिनाई।

इससे पहले वे कोंडागांव पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर क्लस्टर की बैठक ली। वहीं रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शाह की अगवानी की। बता दें कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाएंगे अमित शाह।

जांजगीर में शाह के भाषण का अपडेट्स

0 मैं राम के ननिहाल में आया हूं, कांग्रेस ने 550 साल से लटके मसले को 75 साल में खत्म नहीं किया। अब मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर इस मसले को भी खत्म किया है। मैं आप लोगों से भी वादा लेकर जाना चाहता हूं, कभी 1 कभी 2 सीट आप लोग कम कर देते हो। वादा कीजिए, इस बार 11 की 11 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएंगे।

0 2 महीने में 20 टका मोदी की गारंटी साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में पूरी कर ली है। मैं विश्वास दिलाता हूं, मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। वहीं केंद्र की मोदी सरकार भी 5 साल तक इलाज का खर्चा उठा रही है। 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय केंद्र सरकार ने बनाए इसमें से छत्तीसगढ़ में ही 38 लाख शौचालय बने।

0 पाकिस्तान के घर में घुसकर हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवाद को दंडित किया। कश्मीर में 370 का नासूर सालों से परेशान करता था, इसे हमने खत्म किया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बना दिया।

0 भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में तीसरी बड़ी ताकत बन गया है। कश्मीर में 370 का नासूर सालों से परेशान करता था इसे खत्म कर कश्मीर को देश का हमेशा के लिए अंग बना दिया।

0 भारत ने चंद्रयान को चांद तक पहुंचाया और भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया में तीसरी बड़ी ताकत बन गया है। G20 के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दुनिया में पहचान मिली।

0 ‘मोदीजी ने देश के अर्थतंत्र को आगे ले जाने का काम किया। हमारा देश पहले 11वें नंबर पर था आज पांचवें नंबर पर है। एक बार मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए, मोदी की गारंटी है, हम दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे।’

0 ‘छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ अन्याय करने वाली सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका और बीजेपी की सरकार बनाई। वहीं 2014 में लोकसभा चुनाव में भी आप लोगों ने 11 में से 10 सीटें दी और 2019 में भी 9 सीटें बीजेपी को दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *