Amit Shah AIIMS Visit 2025 : घायल योद्धाओं के पास पहुँचे शाह…नक्सल ऑपरेशन के पीछे की ’21 दिनों की गाथा’ को दी श्रद्धांजलि…

नई दिल्ली, 16 मई| Amit Shah AIIMS Visit 2025 : जिस मिट्टी की रक्षा के लिए जवान जान की बाज़ी लगाते हैं, वही मिट्टी उन्हें गर्व और सम्मान का हक़दार बनाती है। ऐसे ही जज़्बे और ज़िम्मेदारी के साथ आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उस वक्त एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुँचे, जब छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 21 दिन तक चले ऑपरेशन में 31 खूंखार नक्सलियों को ढेर करने वाले जख्मी जवानों के ज़ख्मों पर राष्ट्र की चिंता रखने पहुँचे।
यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि भारत सरकार की ओर से “राष्ट्र आपकी पीड़ा के साथ खड़ा है” – इस भावना का जीवंत प्रमाण थी।
गृहमंत्री ने घायल जवानों के हाथ थामकर कहा, “आपके साहस ने नक्सलवाद को उसकी कब्र तक पहुँचा दिया (Amit Shah AIIMS Visit 2025)है। देश का बच्चा-बच्चा आपकी बहादुरी को सलाम करता है।”
इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे और जवानों की आंखों में झांकते हुए बोले, “आपका दर्द केवल आपका नहीं है, यह हमारे पूरे भारतवर्ष का है।”
31 नक्सलियों को मौत के घाट उतारने वाला यह ऑपरेशन ना सिर्फ रणनीतिक रूप (Amit Shah AIIMS Visit 2025)से, बल्कि मनोबल के स्तर पर भी सुरक्षा बलों की एक ऐतिहासिक जीत है।
देश के नागरिकों के बीच इस संदेश को मजबूत किया गया है कि जब तक वर्दी पहने एक भी जवान जिंदा है, तब तक देश झुकेगा नहीं और नक्सलवाद रुकेगा नहीं, मिटेगा।