BIG BREAKING: अमित जोगी का नामाकंन रद्द, चुनाव आयोग ने नहीं माना आदिवासी…
बिलासपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव में ऋचा जोगी के बाद अब अमित जोगी के चुनाव लडऩे में भी संशय बना हुआ है क्योंकि उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने आज अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। इससे पूर्व जिला स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है।
निर्वाचन कार्यालय में आज मरवाही उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान छानबीन समिति ने अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें अमित जोगी को कंवर नहीं मानते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। अमित जोगी के प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने के बाद अब जोगी के चुनाव में लडऩे में भी संशय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि जिला छानबीन समिति ने पहले ही अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है। ऐसे में अब चुनाव में अमित और ऋचा जोगी दोनों के लडऩे पर संशय बना हुआ है।